आज के लेख में ज्योतिष शास्त्र के आधार पर व्यवसाय के अनुसार रत्न धारण करने की जानकारी दी जा रही है ।
रत्नों के धारण करने के बारे में अक्सर लोग सोचते रहते हैं कि कौन सा रत्न हमारे लिए अच्छा रहेगा लेकिन लोग इसका निर्णय नहीं कर पाते हैं और ना ही जान पाते हैं ।
आज के लेख में ज्योतिष शास्त्र के आधार पर जानकारी दी जा रही है ।
आइए इसके बारे में पूरी बात जाने ।
अक्सर लोगों की यह समस्या रहती है कि व्यवसाय के आधार पर कौन सा रत्न धारण करना उचित होगा क्योंकि हर कोई चाहता है कि उसके बिजनेस में उन्नति और प्रगति होती रहे। इसलिए आज के इस लेख में यह जानकारी दी जा रही है इसमें अलग-अलग व्यवसाय के आधार पर उचित रत्नों को धारण करने की सलाह दी जाएगी ।
फिल्म प्रोड्यूसर हो या डायरेक्ट हो, राजयभिज्ञ हो जन साधारण में कार्य करने वाले लोगों को हीरा रत्न धारण करना चाहिए ।
यदि आप किसी अधिकारी के पोस्ट पर है माणिक या मूगा रत्न धारण करना चाहिए।
यदि आप कलाकार या संगीतकार है तो हीरा या मोती रत्न धारण कर सकते हैं चाहे तो सफेद पुखराज भी धारण कर सकते हैं।
अस्पतालों के डॉक्टर ,अभिनेता, कर्मचारी, लेखक एवं जेल में कार्य करने वाले लोग पन्ना या मणिक रत्न धारण कर सकते हैं।
राजकीय अधिकारी नीलम या मूगा रत्न धारण कर सकते हैं ।
बैंक या बैंक संबंधी कार्य , वाणिज्य संबंधी व्यक्ति ,गणित से संबंधित क्षेत्र में आजीविका चलाने वाले ,सेल्स एंड इनकम टैक्स के अधिकारी पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं ।
लोहे , पटसन तथा कोयले के व्यापारी मुगा या नीलम रत्न पहन सकते हैं ।
न्यायिक जज ,मजिस्ट्रेट और फौज के अधिकारी माणिक रत्न धर कर सकते हैं।
वकील और प्रोफेसर मूगा या पन्ना रत्न पहन सकते हैं ।
आढ़ती व्यापारी मूगा या पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं ।
इस प्रकार दी जानकारी के अनुसार यदि रत्न आपके अनुसार अच्छा परिणाम नहीं देता है तो रत्न में कोई समस्या हो रही हो तो अपने जन्मतिथि के आधार पर रत्न धारण कर सकते हैं ।
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र विशेषज्ञ से सलाह भी ले सकते हैं या नवरत्नो की अंगूठी पहने इससे ग्रहों के अनुरूप फल प्राप्त होते रहेंगे ।
उन लोगों को दिक्कत नहीं आ सकती है जो लोग अंगूठी बनवाकर पहनते हैं।