रत्नो के साथ धारण करने वाला धातु जाने
रत्नों के साथ धारण करने वाला धातु जाने।
आज के इस नए लेख में रत्नों के साथ धारण करने वाले धातु के बारे में बताया गया है। जब भी रत्नो की बात होती है तो यह बात सामने आती है कि किस रत्न को किस धातु के साथ धारण किया जाए। लोगों के इस प्रकार की समस्याओं के निदान के लिए यह जानकारी दी जा रही है इसलिए कृपया पूरा लेख ध्यान से पढ़े।
रत्नों के अनुसार धातु का ताल मेल महत्वपूर्ण स्थान रखता है। जिसको इस बात से स्पष्ट किया जा सकता है कि किस रत्न को कौन सी धातु की अंगूठी में जड़वाया जाए तो यह अच्छा रहेगा।
- मणिक रत्न को सोने की अंगूठी में जड़वा सकते हैं ।
- मोती रत्न चांदी में, मूंगा रत्न सोने में ,
- पन्ना रत्न सोने या कांस्य के साथ धारण करे ,
- पुखराज रत्न चांदी के साथ ,
- गोमेद रत्न पंचधातु अर्थात सोना ,चांदी ,लोहा तांबा और कांस्य सभी बराबर मात्रा में होना चाहिए।
- लहसुनिया रत्न भी पंच धातु के साथ धारण कर सकते हैं ।