Loading...

shape shape shape shape
जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं। Know whether you have a government job in your destiny or not.

जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं। Know whether you have a government job in your destiny or not.

 
जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं।
 
 

जाने आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं।  
आज के नए लेख में बताएंगे कि आपके भाग्य में सरकारी नौकरी है या नहीं।
आज के युवा वर्ग में सबसे पहले उनके मन में यह प्रश्न उठता है कि सरकारी नौकरी मिलेगी या नहीं। इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत सारे लोग ज्योतिष के जानकार लोगों के पीछे-पीछे घूमते रहते हैं।आज की इस लेख के माध्यम से आप इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर लेंगे। 

 

इस बात की जानकारी  लोगों के हथेली से किया जा सकता है। 
इसके लिए आपको किसी ज्योतिषाचार्य के पीछे जाने की आवश्यकता नहीं है। आवश्यकता हैं तो इस लेख  को ध्यान से और पूरा पढ़ने की आपको स्वयं अपने प्रश्नों का उत्तर मिल जाएगा। इस लेख में जो जानकारी दी जा रही है वह युवाओं में बढ़ती जिज्ञासा के कारण यह जानकारी सहज रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है ।

 

 

  • जिसके हाथ में भाग्य रेखा साफ सुथरी हों टूटी-फूटी ना हो। 
  • सूर्य रेखा भी  साफ-साफ हो । 
  • शनि  पर्वत न ज्यादा ऊंचा हो और ना ही नीचा हो। 
  • वृहस्पति क्षेत्र भी ठीक-ठाक स्थिति में हो ।
  • हाथ के अंगूठे के अंदर के हिस्से में वर्ग, वृत्त, त्रिभुज इसमें से कोई एक चिन्ह या सिंबल बना हो। 
  • हाथ की अंगुलियों के नाखून में जड़ के तरफ अर्द्ध चंद्राकार आकृति साफ-साफ बनी हो ।
ऐसी स्थितियां होने से सरकारी नौकरी मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

 

वास्तविकता के धरातल पर देखा जाए तो भाग्य जैसी कोई चीज नहीं है। व्यक्ति का कर्म ही भाग्य का निर्माण कर सकता है । अतः कठोर और सही दिशा में किया गया कार्य सफलता का कारण बन सकता है ना कि इसका कारण भाग्य हो सकता है। क्योंकि भाग्य उसी का साथ देता है जो कर्म करने की कला जानता है। 
आज के लेख में इतना ही ।   
                             धन्यवाद

Latest Blogs